हिमाचल प्रदेश कैबिनेट का निर्णय:-शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में 120 दिन रोजगार पक्का किया जाएगा।




हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में लाॅकडाउन के बाद राज्य सरकार की ओर से शुरू किए जाने वाले आर्थिक सुधारों के बारे में एक प्रस्तुति पेश की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत राज्य में अर्थव्यवस्था का पुनः सदृढ़ करने के लिए शहरी जनता को मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 120 दिन का रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए यदि आवश्यक हो तो उनके कौशल उन्नयन के लिए पर्याप्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इस महामारी के दौरान प्रदेश में बाहरी राज्यों से लोग वापस आए हैं, जिनको उनकी कार्यकुशलता के अनुसार रोजगार मुहैया कराया जाएगा।


मुख्यमंत्री

Comments